Doctors Black Day: Baba Ramdev के विरोध में आज black पट्टी बांधकर काम करेंगे Doctor | वनइंडिया हिंदी

2021-06-01 8

Yoga guru Baba Ramdev and allopathic doctors are not taking the name of the dispute. Angry doctors are celebrating black day today on making controversial remarks against allopathy. Resident Doctors Association of AIIMS Delhi said that today is celebrating Black Day, condemning the derogatory and derogatory statements of Ramdev Baba. He has also said that the care of patients will not be affected.

योग गुरु बाबा रामदेव और एलोपैथिक डॉक्टरों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. एलोपैथी के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर नाराज डॉक्टर्स ने आज काला दिवस मना रहे है. एम्स दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कहा कि रामदेव बाबा के अपमानजनक और अपमानजनक बयानों की निंदा करते हुए आज काला दिवस मना रहे है. उन्होंने ये भी कहा है कि मरीजों की देखभाल प्रभावित नहीं होगी.

#BabaRamdev #BlackDay #oneindiahindi

Videos similaires